Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231106 073337

ट्रेनों को उड़ाने की धमकी

पटना। राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई है। शख्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है।आरोपित ने डेढ़ करोड़ रुपये मांगे हैं। रुपये नहीं देने पर ट्रेनें उड़ाने की बात कही है।

धमकी भरा लेटर मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। यही नहीं, धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। उसने लेटर के माध्यम से कहा है कि अगर उसे रुपये नहीं मिले तो वह इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा। गौरतलब है कि पटना से हावड़ा और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस राजेन्द्र नगर टर्मिनल में ही होता है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले डाक के जरिए राजेंद्र नगर स्टेशन मैनेजर को धमकी भरा पत्र मिला है। लेटर में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलने देने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद स्टेशन मैनेजर ने रेल पुलिस से इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पटना जंक्शन रेल थाना में केस दर्ज किया गया है। रेल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पत्र भेजने वाले की पहचान पुलिस कर रही है।

अक्टूबर में मिली थी पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी

बता दें कि अक्टूबर में ही पटना जंक्शन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 13 अक्टूबर को फोन कर शख्स ने कहा था कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था। पूरे स्टेशन की सघन जांच की गई थी। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई थी। हालांकि कुछ मिला नहीं था। बाद में पत चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बम की अफवाह फैलाने वाला आरोपी अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उसके नंबर से कॉल किया था। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें