बिहार:राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी.. डाक से धमकी भरा पत्र मिला

ट्रेनों को उड़ाने की धमकी

पटना। राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई है। शख्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है।आरोपित ने डेढ़ करोड़ रुपये मांगे हैं। रुपये नहीं देने पर ट्रेनें उड़ाने की बात कही है।

धमकी भरा लेटर मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। यही नहीं, धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। उसने लेटर के माध्यम से कहा है कि अगर उसे रुपये नहीं मिले तो वह इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा। गौरतलब है कि पटना से हावड़ा और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस राजेन्द्र नगर टर्मिनल में ही होता है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले डाक के जरिए राजेंद्र नगर स्टेशन मैनेजर को धमकी भरा पत्र मिला है। लेटर में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलने देने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद स्टेशन मैनेजर ने रेल पुलिस से इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पटना जंक्शन रेल थाना में केस दर्ज किया गया है। रेल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पत्र भेजने वाले की पहचान पुलिस कर रही है।

अक्टूबर में मिली थी पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी

बता दें कि अक्टूबर में ही पटना जंक्शन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 13 अक्टूबर को फोन कर शख्स ने कहा था कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था। पूरे स्टेशन की सघन जांच की गई थी। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई थी। हालांकि कुछ मिला नहीं था। बाद में पत चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बम की अफवाह फैलाने वाला आरोपी अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उसके नंबर से कॉल किया था। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Share पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल…

Continue reading
पटना में ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट और बिहार के वैज्ञानिक ने सात फेरे लिए—संस्कृतियों को जोड़ने वाला अद्भुत अंतरराष्ट्रीय विवाह

Share पटना में शुक्रवार (28 नवंबर 2025) का दिन एक खास और यादगार समारोह का गवाह बना, जब ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध कॉन्टेम्परेरी आर्टिस्ट टेसा बार्थोलोमियो और बिहार के नवादा निवासी…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *