पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों से मारपीट, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बंगाल पुलिस को लिखी चिट्ठी
बिहार के परीक्षार्थियों से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुए बदसलूकी मामले में बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को इस मामले में पत्र लिखकर पूरे मामले हो रही कार्रवाई के बारे में पूछा है. बंगाल पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कुछ कदम उठायी है इसकी भी डिटेल मांगी गई है।
बिहार के एडीजी का पत्र: बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के द्वारा दिए पत्र में लिखा गया है कि “बीते 26 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तथाकथित रूप से बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की जा रही है. वायरल वीडियो सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को मेरे द्वारा आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी फॉरवर्ड किया गया है.”
A video was in circulation on social media where two persons claiming them as IB officers were seen assaulting and abusing two other persons in Siliguri. Those two persons have been identified, their claim of being the IB officers is fake and they have been arrested.
— Siliguri Police Commissionerate (@SiliguriPolice) September 26, 2024
बिहार के एडीजी ने मांगी कार्रवाई की जानकारी: बता दें कि इस मामले में एडीजी ने बंगाल पुलस से अनुरोध किया है कि बिहार के छात्रों की सुरक्षा के लिए इस घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार के सभी अधिकारी एक्टिव हो गए हैं. इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से छात्रों की सुरक्षा को लेकर बात की है।
क्या है पूरा मामला: बंगाल के सिलीगुड़ी से बिहार के छात्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स युवकों से अभद्रता से सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी मारपीट की घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. वीडियो में एक शख्स युवक से पूछता है कि वह कहां से है, युवक बताता है कि वह बिहार से है और परीक्षा देने आया है. यह सुनते ही युवक को गाली देना शुरू कर देता है और उससे पूछता है कि वह बंगाल का निवासी नहीं है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति कैसे दी गई, जिसके बाद वो युवक से निवास प्रमाण पत्र दिखाने की भी मांग करता है।
दो शख्स की हुई गिरफ्तारी: सिलीगुड़ी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया कि युवकों पर हमला और दुर्व्यवहार करने वाले दो लोगों की पहचान कर ली गई है. दोनों ने घटना के समय आईबी अधिकारी होने का दावा किया था. पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें खुद को आईबी अधिकारी बता रहे दो लोग सिलीगुड़ी में दो युवकों पर हमला और उनके साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. उन दो लोगों की पहचान कर ली गई है, उन्होंने आईबी अधिकारी होने का फर्जी दावा किया था. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.