Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी को अस्पताल मे मिले बिहार प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2024
IMG 20240914 WA0004 jpg

भागलपुर : बक्सर के पूर्व प्रत्याशी सह बिहार प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह हमला न केवल अत्यंत दुखद और कष्टदायक है।यह हमला बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

अपराधी आसमान यह पताल मे होंगे तो पुलिस खोजकर निकालेगी।

उन्होंने भागलपुर एसएसपी से वार्ता कर बताया की 13 लोगो के ऊपर नामजद का वारंट लिया गया है अगर जल्द नहीं पकड़े जायेंगे तो कुर्की जब्ती किया जायेगा और बिहार मे पहला बुलडोजर भागलपुर मे चलेगा अपराधियों के खिलाफ।

अस्पताल मे मिलने वालो मे बिहार प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर,भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंटी यादव, योगेश पांडेय, राजेश टंडन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,रितेश घोष,चंदन यादव आदि उपस्थित होकर मुलाक़ात किया।