IMG 3675
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बक्सर/पटना:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के परिणाम में बिहार ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बक्सर जिले के कुसुरुपा गांव निवासी हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है।

कौन हैं हेमंत मिश्रा?

हेमंत मिश्रा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं।

उनके पिता ओम प्रकाश मिश्रा, बिहार के कैमूर जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, वहीं उनकी माता नम्रता मिश्रा, एक विद्यालय की प्रिंसिपल हैं।

हेमंत के छोटे भाई शिशिर मिश्रा ने IIT से पढ़ाई पूरी की है और अमेरिका की एक कंपनी में कार्यरत हैं।

बचपन से ही रहे मेधावी छात्र

हेमंत के चाचा बजरंगी मिश्रा के अनुसार,

“हेमंत शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर में ही हुई। वर्तमान में वह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा है। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन ने ही उसे यह सफलता दिलाई है।”

गांव और परिवार में जश्न का माहौल

हेमंत की सफलता की खबर मिलते ही कुसुरुपा गांव और शहर के धोबी घाट गली नंबर 1, जहां उनका परिवार वर्तमान में रह रहा है, जश्न का माहौल बन गया। गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ बधाइयों का तांता लग गया है।

नेताओं और स्थानीय लोगों ने दी बधाई

जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने हेमंत को बधाई देते हुए कहा:

“यह बक्सर के लिए गौरव का विषय है कि हेमंत जैसा होनहार बेटा इस जिले से निकला है। मैं कामना करता हूं कि वह देश की ईमानदारी से सेवा करें।”

बिहार से फिर साबित हुई प्रतिभा

हर साल की तरह इस बार भी UPSC परीक्षा में बिहार के कई अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हेमंत मिश्रा की यह सफलता साबित करती है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।