सारण (रिविलगंज)। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की घटना का पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया। इस कार्रवाई में 03 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और लूटे गए सामानों को भी बरामद कर लिया गया।
मुख्य आरोपी और उसकी आपराधिक गतिविधियाँ
मुख्य आरोपी बादल सिंह उर्फ नीरज के विरुद्ध पहले से ही हत्या, लूट और छिनतई से जुड़े दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य दो आरोपी भी इसी गिरोह से जुड़े थे और वे कई वारदातों में शामिल पाए गए।
बरामद सामान
पुलिस ने घटना स्थल और आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
- 02 मोटरसाइकिल
- 03 मोबाइल फोन
- नकद 3,500 रुपये
पुलिस की तत्परता और सफलता
इस ऑपरेशन को रिविलगंज थाना पुलिस की सतर्कता और कुशल जांच के कारण सिर्फ 10 घंटे में सफल बनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है, जिससे अपराधियों को दबाव में लाया जा रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने या 100 नंबर पर दें।
यह सफलता बिहार पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण में उसकी तत्परता को दर्शाती है।


