Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नई तकनीक के ‘वायरलेस’ से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय…खरीद के लिए राशि जारी

ByLuv Kush

जनवरी 26, 2025
IMG 0044

बिहार पुलिस नई तकनीक के वायरलेस सेट से सुसज्जित होगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने 1500 वायरलेस सेट खरीदने का निर्णय लिया है. संचार व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए टावर भी लगाए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने उपकरणों की खरीद के लिए 2433 लाख रू जारी कर दिए हैं.

संचार व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा पुलिस मुख्यालय

बिहार पुलिस मुख्यालय संचार व्यवस्था को ठीक करने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद कर रही है. इसके लिए चौबीस करोड़ 33 लाख 50 हजार रू जारी कर दिए गए हैं.500 पीस डिजिटल 25 वाट स्टैटिक वायरलेस की खरीद होने वाली है. प्रति वायरलेस की कीमत 75 हजार रू है. वहीं 79 हजार रू प्रति वायरलेस की दर से 1000 हैंड हेल्ड वायरलेस की खऱीद होगी. वहीं 42 टावर के साथ-साथ अन्य उपस्कर लगाए जाएंगे. जिस पर कुल 2433 लाख 50 हजार रू का व्यय होगा. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में महालेखाकार को सूचित किया है.

NewsDeatilsccbe5ad77d2f4fa38265e7ba7a11e29a244

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *