Bihar Niyojit Shikshak : नियोजित शिक्षकों ऐसे बनेंगे राज्यकर्मी! बिहार बोर्ड लेगा सक्षमता परीक्षा

बिहार में सरकारी शिक्षक के तौर पर नौकरी कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय बाद आखिरकार नियोजित शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जल्द ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा है कि एक मामूली सी परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बना दिया जाएगा। इसके बाद भी राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएंगे। अभी बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का विभाग परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। उन्होंने कहा है कि साक्षमता परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसके लिए शिक्षकों को तीन मौके मिलेंगे।

अब शिक्षकों के मन में सवाल उठना लाजिमी है कि सरकारी शिक्षक बन जाने के बाद उन्हें क्या-क्या फायदा मिलेगा। तो हम आपको बता दें कि सरकारी शिक्षक बनने के बाद उनके मूल वेतन में बढ़ोतरी होगी। उन्हें प्रमोशन और ट्रांसफर भी मिलेगा। जो शिक्षक साक्षमता परीक्षा पास कर लेंगे उनके मूल वेतन में कई भत्ते भी जोड़ कर सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। इनमें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और शहरी परिवहन भत्ता भी शामिल है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading