Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के मंत्री को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया फोन, मांगी इतनी बड़ी रकम

ByLuv Kush

जनवरी 15, 2025
IMG 9650

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा किया है कि उन्हें एक शख्स जिसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया, जान से मारने की धमकी दी है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में मंगलवार को पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

30 लाख रुपये मांगे

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने धमकी भरे फोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया- “मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये मांगे।” संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें पैसे भेजने का तरीका भी बताया है।

बाबा सिद्दीकी की तरह मारने की धमकी

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें एक बार और फोन किया और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई। उसने कहा कि पैसे न देने पर मंत्री को उसी तरह जान से मार देगा। बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता और मशहूर हस्ती बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप बिश्नोई गैंग पर लगा है।

पुलिस ने क्या कहा?

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने धमकी भरा फोन आने के तुरंत बाद डीजीपी को सूचना दी। मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ न तो कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही उनकी किसी से राजनीतिक दुश्मनी है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *