बिहार : कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में मिले 1911 नए मरीज़, देखिए लिस्ट..

Breaking News:
राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया तबादला
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने हड़कंप, DAV स्कूल के शिक्षक की मौत
जहां ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था होनी चाहिए वहां तैयार हो रही है अर्थी, पढ़िए क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री ने आर०पी०एस० मोड़ दानापुर पे पास लगी आग में 2 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
Bihar,India
Monday, Apr 19, 2021
बिहार में आये दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब राज्य में कोरोना संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 1911 नए मामले सामने आये है.
जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में है. जहाँ कोरोना के 743 नए मरीज मिले है. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 42, बेगूसराय में 56, भागलपुर में 145, गया में 201, जहानाबाद में 49, कैमूर में 30, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 93, नालंदा में 33, सारण में 38 और समस्तीपुर में 31 मरीज मिले है.
वहीँ सुपौल में 13, शिवहर में 5, शेखपुरा में 4, नवादा में 5 और बक्सर में 9 मरीज मिले है. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7504 हो गयी है.