पटना: बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश नया आयाम गढ़ रहा है।
‘..ऑनलाइन आवेदन करने वालों को एनओसी किया जाएगा प्रदान’
जदयू प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में राज्य की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इससे न केवल बिहार को देशभर में नई पहचान मिल सकेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हो सकेंगे। नीतीश सरकार की कोशिशों के चलते अब बिहार के फिल्म निर्माण से जुड़े प्रतिभावान युवाओं को मुंबई के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और अब वो अपने राज्य में ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में असीमित मौका पा सकेंगे। राम ने कहा कि बिहार में फिल्मों की शूटिंग हो और स्थानीय कलाकारों को मौका मिले इसको लेकर नई फिल्म प्रोत्साहन नीति बनायी गयी है, जिसके तहत राज्य में हिंदी फिल्म की शूटिंग करने वालों को पच्चीस फीसदी तक एवं क्षेत्रीय फिल्म की शूटिंग करने पर पचास फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त इस नीति के तहत प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को जरुरी सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वालों को एनओसी प्रदान किया जाएगा।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में फिल्म के विकास के लिए फिल्म सिटी के निर्माण के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने राजगीर में बीस एकड़ जमीन अधिगृहित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नई फिल्म नीति बनने के बाद अब फिल्म सिटी, एफटीटआईआई, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बिहार चैप्टर की स्थापना की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान प्रतिभाओं से भरा बिहार, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में काफी पीछे छूट गया था, जिसे नीतीश कुमार की सरकार ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.