WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
image 28

चर्म रोग, ईएनटी, शिशु रोग और रेडियोलॉजी में विशेषज्ञों का चयन

पटना, 28 सितंबर।बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर 483 विशेषज्ञ डाक्टरों का चयन किया गया है। यह चयन 800 रिक्त पदों के लिए हुआ। तकनीकी चयन आयोग ने संबंधित परिणाम जारी कर दिए हैं।


चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के लिए पटना स्थित बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना दी गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार संपन्न हुआ। इसके आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मूर्च्छक, चर्म रोग, ईएनटी, शिशु रोग और रेडियोलॉजी में चयनित डाक्टरों का परिणाम घोषित किया गया।

रिक्तियों के मुकाबले चयनित डाक्टर

  • स्त्री रोग: 534 रिक्तियों में से 277 चयनित
  • माइक्रोबायोलॉजी: 19 में से 18 चयनित
  • नेत्र रोग: 42 में से 37 चयनित
  • हड्डी रोग: 121 में से 77 चयनित
  • पैथोलॉजी: 70 में से 62 चयनित
  • मनोचिकित्सक: 14 में से 12 चयनित

चयनित अभ्यर्थियों की अगली प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।


सूचना: पूरा परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें