Nitish
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना।बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को कौशल विकास, रोजगार क्षमता और नेतृत्व के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक नई योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सात निश्चय-2 के तहत ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ (CM Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement) योजना को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है और इसके क्रियान्वयन के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है।

IMG 20250702 WA0080

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्द्धन के नए अवसर प्रदान करेगी। इससे युवाओं को अपने भविष्य को संवारने का एक मजबूत माध्यम मिलेगा।

योजना के तहत 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को ₹4000, आईटीआई या डिप्लोमा पास युवाओं को ₹5000 तथा स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को ₹6000 मासिक सहायता राशि दी जाएगी।

राज्य सरकार ने तय किया है कि वर्ष 2025-26 से 2030-31 तक एक लाख युवाओं को विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इसे सरकार की दूरदर्शी और नवाचारी पहल बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और समृद्ध हो सके।

राज्य सरकार युवाओं को सक्षम बनाने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।