पटना, 30 मई 2025।बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा से जुड़ी 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बिहार के विकास में मिल रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना
इस जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के समग्र विकास हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है – विकसित बिहार, विकसित देश।” प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने की योजनाओं का स्वागत, जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों 48,500 करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं में दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार विद्युत तथा आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं बिहार के सामाजिक, आर्थिक और अधोसंरचनात्मक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
जातिगत गणना पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसकी हम लंबे समय से मांग करते रहे हैं।” उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर बेवजह की बातें कर रहे हैं, जबकि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में अत्यंत आवश्यक था।
महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बिहार में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि:
- पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया।
- सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सुनिश्चित किया गया।
- शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है।
- “सात निश्चय-1 और 2” योजनाओं के अंतर्गत घर-घर बिजली, नल का जल, शौचालय, पक्की सड़कें, युवाओं को रोजगार और स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्य प्राथमिकता पर हैं।
बिहार के लिए केंद्र सरकार की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए अनेक घोषणाएं की हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मखाना बोर्ड की स्थापना
- नए एयरपोर्ट का निर्माण
- पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए आर्थिक सहायता
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का बिहार में आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा, “ये सभी घोषणाएं बिहार को आगे ले जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।”
सम्मान और स्वागत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री खुली जीप में पंडाल से होकर गुजरे, जहां उन्होंने जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।