पटना, 9 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद में सीटों और उम्मीदवारों को लेकर हंगामा तेज हो गया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, डेढ़ दर्जन से अधिक मौजूदा सीटिंग विधायकों का टिकट कटने की संभावना है।
पार्टी इस बार जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है और इसके लिए रणनीतिक स्तर पर गंभीर विचार-विमर्श किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ मौजूदा विधायकों का क्षेत्र बदला जा सकता है, तो कई सीटें सहयोगी दलों के हिस्से में जा सकती हैं।
हारे हुए उम्मीदवारों पर भी नजर
कयासों की मानें तो पिछले चुनाव में हारने वाले दर्जनभर से अधिक दावेदारों की सीटें भी बदली जा सकती हैं। इसका उद्देश्य पार्टी की जीत की संभावना बढ़ाना और मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना है।
पाला बदल चुके विधायकों के कारण सात सीटें खाली
पिछले साल एनडीए सरकार के विश्वासमत के दौरान राजद के पांच विधायक पाला बदलकर सरकार के साथ जुड़ गए थे। इसमें शामिल थे:
- शिवहर: चेतन आनंद
- भभुआ: भरत बिंद
- सूर्यगढ़ा: प्रह्लाद यादव
- मोहनियां: संगीता कुमारी
- मोकामा: नीलम देवी
इसके अलावा, नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर भी भाजपा में शामिल हो गए।
इन सात सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार रही है, जबकि इनमें से एक-दो सीट सहयोगी दलों के हिस्से में जाने की संभावना जताई जा रही है।
राजद के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि सटीक रणनीति और नए चेहरे लाकर पार्टी अपने मजबूत प्रदर्शन को बरकरार रखेगी, और चुनाव में पिछली बार की हार की भरपाई करेगी।


