बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस ने पहले चरण की 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर

पटना, 9 अक्टूबर 2025: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस ने पहले चरण की अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी ने आधिकारिक घोषणा सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति के बाद ही करने का निर्णय लिया है।

सीईसी की बैठक में तय हुए नाम

दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में बिहार की करीब 50 सीटों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई है। इनमें 17 सीटें सिटिंग विधायकों की हैं और 8 सीटें 2020 में कम अंतर से हारी हुई सीटों की हैं।

दूसरे चरण की भी चर्चा

बैठक में दूसरे चरण की सीटों पर भी प्रारंभिक चर्चा की गई। पार्टी ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है। हालांकि, दो या तीन विधायकों के टिकट कटने की भी संभावना बनी हुई है।

बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता

बैठक में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल नेता शकील अहमद खान और विधानपरिषद दल नेता मदनमोहन झा मौजूद रहे।

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यह सूची पार्टी आलाकमान ने बिहार में चुनावी तैयारियों को तेज करने और गठबंधन में सामंजस्य बनाने के लिए तैयार की है। आगामी दिनों में सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और सार्वजनिक घोषणा की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading