पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद गठबंधन के सभी दलों में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार संदेश के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जनता को धन्यवाद दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया एक्स (X) पर साझा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में एनडीए पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत दिया है। उन्होंने इसे “जनता का विश्वास और लोकतंत्र की जीत” बताया।
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा—
“बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए नमन करते हुए हृदय से धन्यवाद।”
सीएम ने एनडीए की एकजुटता को भी बड़ी जीत का कारण बताया।
उन्होंने लिखा—
“एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों— श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार।”
नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एनडीए सरकार बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा—
“आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।”


