Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले परीक्षार्थियों को दी बधाई

ByLuv Kush

मार्च 29, 2025
IMG 2811

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होनेवाले सभी छात्र -छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। नंदकिशोर  यादव ने परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने वाले छात्रों को भी अपना हौसला और आत्मविश्वास बनाए रखने को कहा, जिससे अगली परीक्षा में वे बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण करें।

“बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं”

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने यादव ने कहा कि यह बहुत खुशी कि बात है कि मैट्रिक की परीक्षा में 82.11 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें शीर्ष तीन में स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों में दो लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर तरफ अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहीं हैं। यह बताता है कि बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं है। ये सभी छात्र-छात्राएं बिहार और देश के भविष्य हैं। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *