पटना/दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। सोमवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें बिहार में कांग्रेस के लिए चिह्नित सीटों और जीत की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व प्रदेश की मांग से पूरी तरह सहमत है। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस के वॉर रूम में लंबी चर्चा की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे पर दोनों पक्षों में लगभग सहमति बन गई है।
बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे।
इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी भी दिल्ली में सक्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार, सहनी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधा है।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है, जिसमें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।


