पटना |बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजनीति और कला जगत के मेल की ओर रुख किया है. पार्टी इस बार नेताओं के साथ-साथ सेलिब्रिटीज पर भी दांव लगाने की तैयारी में है.
इसी क्रम में लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है.
बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से हुई मुलाकात
रविवार को बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मैथिली ठाकुर और उनके पिता रमेश ठाकुर ने मुलाकात की. विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “1995 में लालू राज आने पर बिहार छोड़ने वाला परिवार अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर घर लौटना चाहता है।”
“वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं. नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है.”
— विनोद तावड़े, बिहार प्रभारी, बीजेपी
मैथिली ठाकुर ने जताया आभार, दिया संकेत
मैथिली ठाकुर ने भले ही चुनाव लड़ने की बात स्पष्ट रूप से नहीं कही हो, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट से यह संकेत मिल रहा है कि वह राजनीतिक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
“जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है. हृदय से सम्मानित और आभारी हूं नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी।”
— मैथिली ठाकुर, लोकगायिका
दरभंगा की अलीनगर सीट से मिल सकता है टिकट
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.
इस सीट से वर्तमान में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव हैं, लेकिन पार्टी उनसे नाराज बताई जा रही है. जानकारी है कि मिश्री लाल यादव की संदिग्ध गतिविधियों और हालिया राजनीतिक रुख को देखते हुए उन्हें इस बार टिकट नहीं मिल सकता.
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
- जन्मस्थान: बेनीपट्टी, मधुबनी (मिथिलांचल)
- उम्र: 25 वर्ष
- पारिवारिक पृष्ठभूमि: पिता रमेश ठाकुर और माता भारती ठाकुर, जिन्होंने 90 के दशक में दिल्ली का रुख किया था
- संगीत यात्रा: शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित; मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और संस्कृत में पारंगत
- सम्मान:
- 2021 में संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार
- बिहार चुनाव आयोग द्वारा ‘स्टेट आइकॉन’ नियुक्त
- सोशल मीडिया प्रभाव: करोड़ों फॉलोअर्स, लोकगीतों और मैथिली संगीत के प्रचार में अग्रणी
बीजेपी की नई रणनीति — सेलिब्रिटीज पर भरोसा
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार सेलिब्रिटी फैक्टर का इस्तेमाल कर युवाओं और महिला मतदाताओं को आकर्षित करना चाहती है. मिथिलांचल क्षेत्र में मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी मानती है कि उनका नाम सांस्कृतिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर प्रभावशाली साबित हो सकता है.
मुख्य बिंदु एक नजर में
- बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मिलीं मैथिली ठाकुर
- अलीनगर सीट से उतर सकती हैं चुनाव मैदान में
- बीजेपी 2025 में सेलिब्रिटी उम्मीदवारों पर दांव लगाने की तैयारी में
- मिथिलांचल में मैथिली की लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकती है


