पटना, 28 सितंबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य दौरे की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग की उच्चस्तरीय टीम 4 और 5 अक्टूबर को बिहार में पहुंचकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्त शामिल रहेंगे।
दौरे से पहले 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में बिहार चुनाव के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक शामिल रहेंगे। तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है।
कानून व्यवस्था और चुनाव तैयारियों की होगी गहन समीक्षा
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि बिहार दौरे के दौरान टीम राज्य में कानून-व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया और अन्य तैयारियों की पूरी समीक्षा करेगी। इस दौरान टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी केंद्रीय एजेंसियों के राज्य प्रमुख, सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ अलग-अलग बैठक करेगी।
इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयुक्त और सभी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उनसे सुझाव और सलाह ली जाएगी।
दिल्ली लौटने के बाद हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
आयोग की टीम जब दिल्ली लौटेगी, उसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।
ऑनलाइन तैयारियों की समीक्षा
चुनाव आयोग 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। 30 सितंबर को आयोजित बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और आयोग की उच्चस्तरीय टीम शामिल होगी। इस बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी और आईजी भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, 1 अक्टूबर को आयोजित बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), स्टेट स्पेशल पुलिस ऑफिसर और सभी केंद्रीय एवं राज्य इंफोर्समेंट एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे।
चुनाव आयोग की यह समीक्षा सुनिश्चित करेगी कि बिहार विधानसभा चुनाव सुरक्षित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।


