बिहार विधानसभा: चेनारी और भभुआ सीट रिक्त, कांग्रेस-राजद के दो विधायक ने दिया इस्तीफा

भागलपुर/पटना, 9 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा में चेनारी के कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और भभुआ के राजद विधायक भरत बिंद ने मंगलवार को सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने इन इस्तीफों को स्वीकार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, मुरारी प्रसाद गौतम और भरत बिंद पहले ही विश्वासमत के दौरान अपनी पार्टियों को छोड़ चुके थे। मुरारी प्रसाद गौतम कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ खड़े हुए थे, जबकि भरत बिंद ने राजद का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस कारण कांग्रेस और राजद ने उनके सदस्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त होने वाली थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने स्वयं इस्तीफा दे दिया, जिससे प्रक्रिया तेज़ हो गई।

विधानसभा अध्यक्ष की स्वीकृति मिलने के बाद प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने चेनारी और भभुआ विधानसभा सीटों को रिक्त घोषित कर दिया। अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की संभावना बन गई है।

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भाजपा इस अवसर को चुनावी रणनीति के रूप में इस्तेमाल कर सकती है, जबकि कांग्रेस और राजद के लिए यह चुनौती भी बन सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading