पटना, 20 अगस्त।लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे बिहार के युवाओं की निगाहें अब शिक्षा विभाग के अगले फैसले पर टिकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जहां TRE-4 बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है, वहीं STET परीक्षा को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया।
STET पर मंथन जारी
शिक्षा मंत्री ने बताया कि फिलहाल राज्य में करीब 3.45 लाख STET अभ्यर्थी पहले से मौजूद हैं, बावजूद इसके विभाग नए STET आयोजन पर मंथन कर रहा है। उन्होंने कहा –
“हम लोग विचार कर रहे हैं और 8 से 10 दिन के भीतर TRE-4 और STET को लेकर बड़ा निर्णय ले लिया जाएगा। जब हम लोग मंथन कर रहे हैं तो परीक्षा भी हो सकती है।”
TRE-4 में होगी 50 हजार से अधिक बहाली
मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि TRE-4 के तहत 50 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति संभव है। विभाग की योजना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस बहाली प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।
2020 के बाद सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया
2020 के बाद से बिहार में अब तक सबसे अधिक शिक्षकों की बहाली हुई है। नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा भी दिया गया है। वर्तमान में बिहार में 5 लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं।
TRE-5 का भी ऐलान
शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद 2026 में TRE-5 बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसका अर्थ है कि आने वाले समय में बिहार के युवाओं को शिक्षक भर्ती में बड़े अवसर मिलने वाले हैं।


