AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान, कहा- बिहार में मुसलमान खतरे में है.
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है . अख्तरुल ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को मजबूत किया है. आज मुसलमान को धोखा देने के लिए सरकार चला रहे है. साथ ही कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समाज डर के माहौल में रह रहे है।
वहीं अख्तरुल ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है और आज भी बीजेपी के साथ दोस्ती निभा रहे है. उनके राज्यसभा के उपसभापति अपने पद पर बने हुए है. साथ ही AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में कई जिलों में मुसलमानों पर घटना घटी है. जदयू के आपसी भाईचारे की यात्रा पर बोला कि लाचार मुसलमानों को चारा खिलाने की यात्रा कराई जा रही है. हालांकि यह भाईचारा यात्रा नहीं है. मुसलमानों को ठगने की यात्रा निकलवाई गई है. साथ ही कहा कि बिहार में मुस्लिम परिवार डर और खौफ के बीच में जीने को मजबूर है. बिहार में मुसलमान खतरे में है।
हाल ही में बिहार के दरभंगा में अख्तरुल ईमान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाकर तीसरी बार राज करना चाहती है. वहीं कहा कि जबसे इनकी सरकार सत्ता में आई है, देश में नफरत का माहौल बनने लगा है. जिन मंदिरों में न्याय की शंख बजती , जिन मस्जिदों से अमन की आवाज आती , जिन गुरुद्वारों से भाईचारे की आवाज आती ,और जिन गिरजाघरों में इंसानियत होती, आज इन सब जगहों पर बीजेपी और संघ के लोगों ने उनको लड़ाने का काम किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.