सोन नहर प्रणाली से रोहतास और बक्सर के किसानों को बड़ी राहत, 4065 हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई

पटना, 30 अप्रैल | खरीफ फसल की तैयारी में जुटे बक्सर और रोहतास जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा सोन नहर प्रणाली के अंतर्गत चौसा शाखा नहर की पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिससे किसानों को जल्द ही सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना को आगामी खरीफ सत्र से पूर्व पूरा कर लिया जाए ताकि किसानों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। इस परियोजना के अंतर्गत चौसा शाखा नहर की कुल लंबाई 62.67 किमी है और इस पर 79.53 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है।

मुख्य विशेषताएं:

  • 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण:
    योजना का 88% कार्य अब तक पूरा हो चुका है, जिससे उम्मीद है कि तय समयसीमा में योजना पूरी कर ली जाएगी।
  • 4065 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी:
    इस नहर प्रणाली से नोखा, करगहर, कोचस एवं दिनारा प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा। योजना से 4065 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता पुनर्स्थापित की जा रही है।
  • जल आपूर्ति अंतिम छोर तक:
    कोचस वितरणी और इंदौर वितरणी के अंतिम छोर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पूरे क्षेत्र में समान रूप से सिंचाई संभव हो सकेगी।

कृषि उन्नयन की दिशा में अहम कदम

इस परियोजना से न केवल किसानों को फसल उत्पादन में सहायता मिलेगी, बल्कि राज्य के “धान का कटोरा” कहे जाने वाले इन इलाकों की कृषि समृद्धि को भी बल मिलेगा। सरकार की इस पहल से किसानों को आर्थिक स्थिरता भी मिलेगी और खरीफ सीजन में उत्पादकता में वृद्धि संभव होगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *