तुर्की थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई, ढाबा पर NHAI और फूड सेफ्टी विभाग की भी छापेमारी
मुजफ्फरपुर, बिहार | 6 जून 2025:
मुजफ्फरपुर जिले में हाल ही में सामने आए रेप कांड में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तुर्की थाना क्षेत्र के निवासी और रेप केस के आरोपी मुकेश राय के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के आवासीय परिसर और उसकी साझेदारी में चल रहे एक ढाबे को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करते हुए कई सामान ज़ब्त किए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आरोपी के ढाबे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की भी संयुक्त कार्रवाई की गई। एनएचएआई की रिपोर्ट के आधार पर ढाबे को करीब दस फीट तक बुलडोजर से तोड़ा गया।
क्या है मामला?
यह गंभीर मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां कुछ दिनों पहले एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से ही फरार है। पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तुर्की थाना के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को लेकर गंभीरता बरती जा रही है और किसी भी प्रकार की कोताही पर कार्रवाई की जा रही है।
जनता में मिला समर्थन, न्याय की मांग तेज
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया है। बुलडोजर कार्रवाई को आम जनता ने सराहा है और प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।