
SVU पटना की टीम ने की छापेमारी, मजदूरी की नौकरी दिलाने के नाम पर मांगी थी घूस
खगड़िया, 04 जुलाई 2025: बिहार के खगड़िया जिले में रिश्वतखोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल (Electric Supply Division) के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को विशेष निगरानी इकाई (SVU), पटना की टीम ने गुरुवार को 75,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मजदूर की नौकरी के बदले मांगी थी रकम
सूत्रों के अनुसार, ब्रजेश कुमार नामक एक युवक ने SVU में शिकायत दी थी कि कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार उससे मानव बल (मजदूर) की नौकरी दिलाने के एवज में 75,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की जांच के बाद SVU ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और गोपाल कुमार को उनके आवास से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुआ केस
गिरफ्तारी के तुरंत बाद अभियंता के खिलाफ कांड संख्या 13/25 दिनांक 03 जुलाई 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें पटना भेज दिया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
बिजली विभाग में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप की स्थिति है। SVU की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी चेतावनी मानी जा रही है। विभागीय अधिकारियों पर अब पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का दबाव और बढ़ गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ SVU की सक्रियता
SVU की यह कार्रवाई दर्शाती है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। आम लोगों से अवैध वसूली करने वाले सरकारी कर्मियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा।