
मधेपुरा, 18 जून 2025 — मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित आजाद टोला में हुए अभिमन्यु हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना की वजह पुराना भूमि विवाद निकली है। पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
घटना 13 जून की रात की है, जब अभिमन्यु कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सहरसा में उनकी मौत हो गई।
🔍
जमीन विवाद बना हत्या का कारण — ASP प्रवेंद्र भारती का बयान
सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी दी कि:
“हत्या का कारण भूमि विवाद था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में सामने आया कि अभिमन्यु को योजनाबद्ध तरीके से गोली मारी गई।”
उन्होंने बताया कि मृतक आनंद विहार, वार्ड-2 निवासी था और दुकान से घर लौटते समय अपराधियों ने घेरकर उस पर हमला किया।
🕵️♂️
एफआईआर में 15 लोगों को नामजद, छापेमारी जारी
- 14 जून को मृतक के बड़े भाई अखिलेश कुमार के बयान पर सदर थाना में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
- एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- पुलिस ने अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है:
- जगन्नाथ कुमार (आदर्श नगर, वार्ड-7) – घटना के अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- पवन यादव (साहुगढ़ कारू टोला, वार्ड-5) – दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ 15 जून को गिरफ्तार।
🏥
इलाज के दौरान हुई मौत, मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
घायल अभिमन्यु को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां से स्थिति बिगड़ने पर सहरसा के सूर्या अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
🚨
अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज
एएसपी ने बताया कि:
“शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के पास ठोस सुराग हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाया जाएगा।”