Ind vs SA तीसरे T20 मैच पर मंडराया बड़ा संकट, अचानक सामने आया ये अपडेट; पढ़े पूरी रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। अब तीसरे मैच में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
एक्यूवेदर के मुताबिक 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शाम में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। क्लाउड कवर 93 प्रतिशत तक हो सकता है। इसके अलावा ओस भी हो सकती है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वहीं जोहान्सबर्ग में रात में बारिश बढ़ने और चांस हैं। तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है। मैदान पर बादल छाए रहने की भी संभावना है। ऐसे में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

साउथ अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और टीम की पारी यही खत्म हो गई। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। अफ्रीकी टीम ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 25 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 13 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 11 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *