टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को तगड़ा झटका, सूर्या आगामी सीरीज से बाहर! पांड्या पर भी आया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम मैनेजमेंट इस समय पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कर रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले खिलाडिया़ें की चोट टीम इंडिया के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप में चोट के बाद जहां हार्दिक पंड्या टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं, अब अफगानिस्‍तान के आगामी दौरे पर सूर्यकुमार यादव की वापसी नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या के टखने पर चोट लग गई थी। अब खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच दौरान सूर्यकुमार यादव का एक गेंद को रोकते समय पैर मुड़ गया था, जिसके बाद उन्‍हें मेडिकल स्‍टाफ कंधों पर मैदान से बाहर ले गया। अब टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो सूर्या को ठीक होने में करीब 6 हफ्ते का समय लग सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सूर्यकुमार रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे। मेडिकल टीम ने उन्‍हें घायल बताया है।

कब तक वापसी करेंगे सूर्या?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को फिट होने में करीब 6 हफ्ते का वक्‍त लगेगा। ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज से बाहर ही रहेंगे। सूत्र के मुताबिक आईपीएल 2024 से पहले सूर्या फिटनेस टेस्ट करने के लिए फरवरी में घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने उतर सकते हैं।

पांड्या को लेकर आया ये अपडेट

पीटीआई ने सूर्या के साथ ही हार्दिक पांड्या को लेकर भी जानकारी साझा की है। फिलहाल हार्दिक पांड्या के भी टखने की चोट से उबरने की संभावना कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक की फिटनेस स्थिति पर कोई अपडेट नहीं है। आईपीएल से पहले उनके टीम के लिए उपलब्ध होने पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading