भागलपुर पुलिस की बडी उपलब्धि भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी

Breaking News:
Bihar,India
Sunday, Jan 17, 2021
शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त पुलिसिंग को जारी रखते हुए उक्त आदेश को तत्परता से लागू करवाया गया | इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2020 को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की झारखण्ड होते हुए जगदीशपुर पथ से अवैध विदेशी शराब की बडी खेप भागलपुर जिले से गुजरने वाली है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अद्योहस्ताक्षरी द्वारा थानाध्यक्ष जगदीशपुर को निर्देशित किया गया।
थानाध्यक्ष जगदीशपुर के द्वारा तत्परता पूर्वक दल-बल के साथ सघन वाहन चेकिंग चलाते हुए बैजानी ढावा के सामने से एक टाटा 407 ट्रक निवंधन सं०-JH10BB-3679 से पर खाली सीमेन्ट के बोरा के नीचे ढके आवस्था में विभिन्न ब्रांड के कुल 454 कार्टून कुल 1381.680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब तस्कर अनिल कुमार पे0-स्व0 गोपाल राम सा०-वॉच एंड वार्ड कॉलनी थाना-नगर जिला-धनवाद(झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही पर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
बरामदगी :1. एक टाटा 407 ट्रक नि्वंधन सं0-JH10BB-3679
रॉयल स्टैग 375 उस का 42 कॉर्टून 1008 बोतल मैगडोवलस नं0-1 180उस का 12 कॉर्टून 576 बोतल एवं 375उस का 53 बोतल
रॉयल चैलेंज 375 उस का 33 कॉर्टून 7922 बोतल
इम्पेरियल ब्लू 25 उस का 14 कॉर्टून 33 बोतल
कुल 154 कॉर्टून 3,984 बोतल एवं 1,381.680 लीटर ।