भोजपुरी स्टार पवन सिंह मना रहे हैं 40वां जन्मदिन, पत्नी ज्योति सिंह ने दी बधाई

लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और सिंगर-एक्टर पवन सिंह आज 40 वर्ष के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड/भोजपुरी इंडस्ट्री सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। इस बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर पवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके लिए भगवान से प्रार्थना की।


ज्योति का वीडियो वायरल

वीडियो में पवन सिंह केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वह काफी नशे में दिख रहे हैं। वीडियो में पवन लड़खड़ाते हुए खड़े हैं और किसी तरह केक काट रहे हैं। वहीं, वीडियो में पीछे फैंस और दोस्तों का शोर सुनाई दे रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए ज्योति सिंह ने लिखा—
“जन्मदिन मुबारक हो। भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें।”

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना कि अभिनेता इस दौरान नशे में थे।


तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित

पवन और ज्योति के बीच संबंध पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण हैं। दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। साल 2025 में ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह अब इस रिश्ते को मौका नहीं देना चाहते।
इसके अलावा, ज्योति का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे पवन सिंह के घर पर पहुंच गई थीं। वीडियो में पुलिस और ज्योति के बीच कुछ झड़प भी दिखाई दी थी। इसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा था और पत्नी पर भी आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पवन सिंह का बर्थडे वीडियो वायरल, नशे और ‘बगल वाली लड़की’ पर उठे सवाल

    Share लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के…

    Continue reading
    40वें जन्मदिन पर विवादों में घिरे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह – महिमा सिंह के साथ वायरल वीडियो ने खड़ा किया नया बवाल

    Share पटना। भोजपुरी सिनेमा के…

    Continue reading