Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुरी इंडस्ट्री को मिलेगी जल्द 2 खुशखबरी, पवन सिंह बनेंगे पापा! संभावना सेठ बनेंगी मम्मी

GridArt 20240911 140453173 jpg

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में दो गुड न्यूज जल्द आने वाली है. जहां एक शो के दौरान पवन सिंह ने पिता बनने की इंच्छा जताई और संकेत दिया कि वह जल्द पापा बनेंगे. वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को लेकर खबर आ रही है कि वह गुड न्यूज देनी वाली हैं. इसका हिंट संभावना सेठ ने दिया है. उन्होंने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया है।

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड अविनाश के साथ शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके है. हालांकि, दोनों को अभी माता-पिता बनने का सौभाग्य नहीं मिला है. मगर, वह कब से मां बनने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि वह मां नहीं बन पा रहीं हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. उनमें कुछ कमी है, जिस वजह से वह प्रेग्नेंट नहीं हो रही है. संभावना सेठ ने खुद बताया है कि वह जल्द गुड न्यूज दे सकती हैं।

इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने पिता बनने की इच्छा जताई है. भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह अब पापा बनना चाहते हैं. पवन सिंह ने शो में बातचीत के दौरान कहा कि आप लोगों का प्यार और ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही बनेंगे. पवन सिंह के इस बयान से इंडस्ट्री में काफी चर्चाएं होने शुरू हो गई है. इस वक्त भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में केवल पवन सिंह की चर्चा होती दिखाई दे रही है।