भारतीय जनता पार्टी ने दिया बेटी बचाओ का नारा लेकिन उन्हीं की पार्टी के सांसद और विधायक से बेटियां हैं असुरक्षित- रितु जायसवाल
भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल बिहार के सभी जिलों में जा जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं इसी बाबत आज भागलपुर भी पहुंची और महिलाओं को एकजुट करने साथ ही अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए संबोधित किया वहीं उन्होंने आगामी 2024 और 25 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति भी पार्टी की महिलाओं के साथ साझा की उन्होंने कहा 2024 और 25 इंडिया एलाइंस का है इसके लिए हम लोगों को मजबूत होना होगा वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने का काम कर रही है छलावा करने का काम कर रही है उन्होंने जो बेटी बचाओ का नारा दिया था।
यह बिल्कुल गलत था उनके राज में महिला बिल्कुल असुरक्षित हैं चाहे मणिपुर की घटना हो चाहे दिल्ली की घटना हो ऐसी कई घटनाएं हैं जहां बीजेपी के सांसद और विधायक मौन हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ₹450 की गैस सिलेंडर अच्छी नहीं लगी तो वह 1200 कर दिए और अब चुनाव आया तो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं वह ₹200 कम करके चुनाव जीतकर डबल मुनाफा करना चाहते हैं यह कहीं से सही नहीं है यह हम लोग कभी नहीं होने देंगे जनता समझदार है जनता 2024 और 25 में भारतीय जनता पार्टी को जवाब देगी और इंडियन एयरलाइंस के साथ जनता रहेगी इंडियन एयरलाइंस ही जनता को भरपूर सहयोग करेगी और महंगाई से निजात दिलाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.