Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Kanhaiya Mittal

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली भाजपा की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मरे जाने के बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा कुलविंदर कौर को शेरनी कह कर संबोधन करना और कुलविंदर कौर की हिमायत करने के विरोध में शिव सेना हिंदू टकसाली और शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के नेताओ ने भजन गायक कन्हैया मित्तल के फुटबाल चौक जालंधर में पोस्टर जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिव सैनिको ने कन्हैया मित्तल के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन करते हुए कन्हैया मित्तल के बायकाट करने की समूह हिन्दू समाज से अपील की।इस मौके पर शिव सेना हिंदू टकसाली युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी और शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी और हिंदू नेता ललित बब्बू ने कन्हैया मित्तल को दो मुहा सांप करार देते हुए कहा कि हिन्दू समाज से अपनी दुकानदारी चलाने वाले दोगले कन्हैया मित्तल मित्तल ने हिन्दू शेरनी के थप्पड़ मरने वाली कुलविंदर कौर का समर्थन कर हिन्दू विरोधी होने का सबुत दिया है।

इस लिए समूह हिन्दू समाज को दोगले कन्हैया मित्तल का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए।उन्होंने कहा एक महिला के साथ दूसरी महिला ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर जो फिजिकल वायलेंस किया है,वो बिल्कुल गलत है।इसकी गंभीरता से जाँच होनी चाहिए।सुनील कुमार बंटी और रोहित जोशी ने कहा, गुस्सा जाहिर करना समझ में आता है,लेकिन इस तरह की हरकतें करना निंदनीय है और अस्वीकार्य है।

उन्होंने आगे कहा सांसद या एक्ट्रेस कंगना का चाहे जो भी स्टेटस हो, वह सबसे पहले एक महिला हैं।महिला या किसी और के प्रति इस तरह की हिंसा अन्यायपूर्ण है।इस इस मौके शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप जिला प्रधान दिनेश कपूर , युवा उपप्रमुख पंजाब रॉबिन खन्ना , शिवसेना हिंदू टकसाली जिला प्रधान दीपक तिवारी , आर्यन चौहान, अविनाश, सचिन , ज्वाइंट सेक्ट्री चांद कुमार , सेक्ट्री मनदीप सिंह , सुनील कुमार आदि शिव सैनिक थे.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें