Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर की बेटी खुशी यादव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता गोल्ड, जिले का नाम किया रोशन

ByKumar Aditya

मई 17, 2025
Screenshot 2025 05 17 11 56 20 370 com.whatsapp edit

भागलपुर: “कड़ी मेहनत, अटूट लगन और सीमित संसाधनों के बीच जन्मी एक सुनहरी जीत की कहानी है खुशी यादव की।”

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 2000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में भागलपुर की खुशी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है।

पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी फुर्ती और स्टेमिना से विरोधियों को पछाड़ते हुए खुशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जब वह आज भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और जयघोषों से उनका भव्य स्वागत हुआ। समर्थकों की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ी और पूरा स्टेशन खुशी के नाम से गूंज उठा।

शाहजंगी नवटोलिया निवासी सुनील यादव की बेटी खुशी एक साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन उनके सपने हमेशा बड़े रहे। शुरू में वह लॉन्ग जंप में हिस्सा लेती थीं, लेकिन एक प्रतियोगिता में पैर में फ्रैक्चर होने के बाद उन्होंने स्पर्धा बदलने का फैसला किया और दौड़ में खुद को साबित कर दिखाया।

कोच की निगरानी, अनुशासित दिनचर्या, संतुलित आहार और कड़ी प्रैक्टिस के बल पर खुशी ने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से इस स्पर्धा के लिए तैयार किया। पहले भी वह कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

खुशी के कोच का कहना है, “वह शुरू से ही अनुशासित और समर्पित एथलीट रही है। हमें भरोसा था कि एक दिन वह देश का नाम रोशन करेगी।”

भागलपुर में खुशी की इस ऐतिहासिक जीत का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है। स्थानीय नेता, अधिकारी और खेल प्रेमी खुशी को बधाई देने उमड़ पड़े हैं।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *