भागलपुर, नाथनगर: धनतेरस के शुभ अवसर पर नाथनगर में एक अनोखी पहल देखने को मिली। युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने अपने परिवार के साथ मिलकर दिव्यांग भाई-बहनों के बीच उपहार वितरित कर खुशियों का माहौल बना दिया। यह आयोजन न केवल सहयोग और स्नेह का प्रतीक था, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी लेकर आया।
विजय कुमार यादव ने कहा, “मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दूंगा। समाज में हम सबको मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रतिभागी प्रतिमा झा ने गीत प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने भावपूर्ण अंदाज में कहा, “तेरी फना में हमें रखना सीखे, हमने तेरी राह पर चलना सीखा।” इस पर विजय कुमार यादव ने सभी को बधाई दी और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में विकलांगों को सशक्त बनाने में मदद करते हैं।
उपस्थित विकलांग भाई-बहनों ने हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया और कहा कि यदि समाज में ऐसे भाई हैं जो हमेशा हमारे साथ खड़े हैं, तो हमें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
धनतेरस के इस शुभ अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह नाथनगर स्थित हीरो शोरूम के पीछे संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल समाज के लिए संदेश दिया बल्कि यह भी दिखाया कि परिवार और समाज की सहभागिता से खुशियों को बांटना कितना आसान और सार्थक हो सकता है।
विशेष बात: इस अवसर पर सभी विकलांग भाई-बहनों ने उपहार पाकर खुशी व्यक्त की और कार्यक्रम के समापन पर मिठाई वितरण भी किया गया।


