भागलपुर: दो बच्चों के साथ महिला लापता, पति ने थाने में आवेदन देकर बरामदगी की लगाई गुहार

भागलपुर, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र (जीरोमाइल): नवटोलिया चौका निवासी विपिन मंडल ने अपनी पत्नी दुर्गी देवी और दो बच्चों चांदनी कुमारी तथा सत्यम कुमार के अचानक लापता होने की सूचना थाना में देकर पुलिस से तत्काल बरामदगी की गुहार लगाई है। तीनों के गायब होने से परिवार में दहशत और चिंता का माहौल है।

स्कूल के लिए निकली महिला, वापस नहीं लौटी

विपिन मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी दुर्गी देवी दो बच्चों को लेकर रोज की तरह प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका और कार्तिक चौक बाबूपुर स्कूल के लिए निकली थीं।
लेकिन:

  • वे स्कूल नहीं पहुँचीं
  • घर वापस भी नहीं लौटीं
  • कई घंटों के इंतजार के बाद परिवार को चिंता होने लगी

परिजनों ने आसपास के सभी स्थानों पर खोजबीन की और रिश्तेदारों को फोन भी किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।

पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

विपिन मंडल ने थाना में दिए आवेदन में कहा:

“मेरी पत्नी और बच्चे अचानक गायब हो गए हैं। मैंने हर जगह खोजा, सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मुझे पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि वे मेरी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकालेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं था, जिससे यह घटना और भी रहस्यमय हो जाती है।

परिवार में मातम: बच्चे और बहू के गायब होने से मां बेहाल

दुर्गी देवी की मां बीना देवी ने कहा:

“मेरी बेटी कभी बिना बताए घर से नहीं निकलती। हम सब बहुत परेशान हैं, जल्दी से जल्दी पुलिस उसे ढूंढ निकाले।”

परिवार की स्थिति बेहद भावुक और तनावपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस ने जांच शुरू की, कॉल डिटेल व लोकेशन की भी होगी जांच

थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार:

  • पुलिस पड़ोसियों व गांव के लोगों से पूछताछ करेगी
  • स्कूल से जानकारी ली जाएगी कि महिला वहाँ पहुंची थी या नहीं
  • मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल भी जांच का हिस्सा होंगी

पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही तीनों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीएनबी कॉलेज: अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के बीच एन.आर. सेंटर में कबड्डी मैच का सफल आयोजन, येलो हाउस विजेता
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 6, 2025

    Continue reading
    लोकसभा में सांसद अजय कुमार मंडल ने उठाया EMRS स्थापना का मुद्दा, केंद्र सरकार ने दी विस्तृत जानकारी
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 6, 2025

    Continue reading