Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : महिला ने पति पर ही अश्लील फोटो वायरल करने का लगाया आरोप

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
Blackmail fake account

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक की महिला ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले पति ओम प्रकाश कुशवाहा पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के अलावा अन्य आरोप लगाकर महिला थाना में केस दर्ज कराया है।

महिला का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में उसने उक्त शख्स से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पति उससे दो लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा। देखरेख नहीं करता था जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। महिला ने पिता को सूचित किया तो उसके पिता ससुराल से उसे भागलपुर ले आए।

महिला का कहना है कि पति उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करता है। सभी रिश्तेदार को फोटो भेजता है। मां और बहन को भी गंदी गालियां देने का आरोप पति पर लगाया।