Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250310 WA0015 scaled

भागलपुर। वी केयर की टीम ने रविवार को जयप्रकाश उद्यान के दो दर्जन पेड़ों में लगे दीमक को न केवल सफाई की बल्कि उसमें कीटनाशक मिश्रित चूना लगाकर इन पेड़ों को दीमक लगने से सुरक्षित कर दिया। वी केयर के अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा इस साल 300 पेड़ों को दीमक से सुरक्षित किया जायेगा। ये अभियान जून माह तक चलेगा। इस मौके पर कुश मिश्रा, लव, रवि बसाक, रिशांत श्रीवास्तव, विनीत राय, तृप्ति, यश मिश्रा, पीयूष आर्या आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें