Crime news Murder 5
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्टा पुल के नीचे रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बदमाश ने एक छोटे बच्चे के गले से सोने की चकती छीन ली और भागने की कोशिश की। बच्चे और उसकी मां के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया

हालांकि, पकड़े गए आरोपी के पास से सोने की चकती बरामद नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना को अंजाम दो लड़कों ने मिलकर दिया था, जिनमें से एक मौके से फरार हो गया।


पूजा करने आई थी मां, लौटते वक्त हुई वारदात

बच्चे की मां पूजा ने बताया कि वह हरियाणा में अपने पति और बच्चे के साथ रहती हैं और वट सावित्री पूजा के अवसर पर जगदीशपुर स्थित मायके आई हैं। रविवार दोपहर वह अपने बच्चे के साथ बाहर निकली थीं, तभी अचानक बदमाशों ने झपट्टा मारा और बच्चे के गले से चकती छीन ली।


पुलिस कर रही जांच, फरार साथी की तलाश

कोतवाली थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके फरार साथी की पहचान व लोकेशन पता की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


स्थानीय लोगों की सजगता से पकड़ाया आरोपी

इस घटना में स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया काबिल-ए-तारीफ रही। लोगों ने आरोपित को पकड़ने में कोई देर नहीं की और पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। हालांकि चकती गायब होने से बदमाशों की योजना सुनियोजित मानी जा रही है।