भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर पुल के समीप बायपास पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम की अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए पु.अ.नि. उमेश कुमार प्रसाद और सिपाही सतीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की भी अनुशंसा की गई है।
इसके साथ ही, सैप चालक दिनकर कुमार सिन्हा का वेतन रोकते हुए उनके अनुबंध की समाप्ति की अनुशंसा की गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विभागीय छवि धूमिल करने वाले और अवैध वसूली में लिप्त कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
