WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 02 28 12 43 49 624 com.whatsapp edit

भागलपुर। भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल की अनुमति के लिए डीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि नई खनन नीति 2024 के लागू होने के बाद क्षमतानुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश के ट्रक मालिकों के आह्वान पर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन 2 और 3 मार्च को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। दोनों तिथियों में ट्रक मालिक अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार के खनिज का लोडिंग नहीं करेंगे। इसके साथ ही जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन बंद के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित करेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें