Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : चक्रवात दाना के मद्देनजर ट्रेनें रद्द

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
Train Canceled jpeg

भागलपुर। यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चक्रवात दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार से चलने वाली 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रद्द होने वाली ट्रेनों में 12552 कामाख्या – एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस 23 अक्टूबर, 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, 03101 कोलकाता – पुरी एक्सप्रेस स्पेशल 24 अक्टूबर, 03102 पुरी-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल 25, 22504 डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर, 22503 कन्याकुमारी – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 23 प्रमुख हैं।