भागलपुर — जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की आधारभूत संरचना से जुड़ी सभी लंबित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें आरसीडी, बुडको, जिला योजना एवं अन्य विभागों के सभी कार्यपालक अभियंता शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला अंतर्गत जितनी भी आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाएँ लंबित हैं, उन्हें हर हाल में समय पर पूरा किया जाए।
भूमि संबंधी विवाद जल्द सुलझाने का निर्देश
डीएम ने कहा कि यदि किसी परियोजना में भूमि से संबंधित बाधाएँ हैं, तो संबंधित
• भूमि सुधार उप समाहर्ता,
• अनुमंडल पदाधिकारी,
से तुरंत समन्वय स्थापित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि –
“यदि स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो मामला जिला स्तर पर प्रस्तुत करें, ताकि उसे तुरंत हल किया जा सके।”
शहरी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का आदेश
शहरी क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति पर डीएम ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने आदेश दिया कि —
• आरसीडी और बुडको के कार्यपालक अभियंता संयुक्त निरीक्षण करें।
• किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं रहने चाहिए।
• सड़कों को पूरी तरह मोटरेबल बनाने के लिए तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।
भोलानाथ फूल क्षेत्र के कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश
भोलानाथ फूल से जुड़े निर्माण कार्यों पर भी डीएम ने विशेष ध्यान दिया और कहा कि —
आरसीडी और बुडको संयुक्त समन्वय से सभी कार्य समय पर पूरे करें।
दो विभागों वाले मामलों में संयुक्त रिपोर्ट अनिवार्य
डीएम ने कहा कि जहाँ किसी परियोजना में दो विभागों की भूमिका है, वहाँ —
• दोनों कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे।
• एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर जमा करेंगे कि कार्य को समय पर कैसे पूरा किया जा सकता है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में —
जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार,
वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार,
अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम
सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


