Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : एसपीजी ने हवाई अड्डा का लिया जायजा

ByKumar Aditya

फरवरी 22, 2025
FB IMG 1740199769548

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाई अड्डा में 24 फरवरी को होने वाली सभा में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार की सुबह एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारी सभास्थल पहुंचे। एसपीजी के अधिकारी शिव कुमार भागलपुर रेंज आईजी विवेक कुमार, डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत के साथ हवाई अड्डा पहुंचे।

एसपीजी के अधिकारियों ने लोकल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सभास्थल के साथ ही पीएम सहित अन्य वीआईपी के बैठने के लिए बनाए गए मंच, हेलीपैड और हवाई अड्डा के प्रवेश और निकास द्वार का भी जायजा लिया। हेलीपैड के पास सुरक्षा का जायजा लिया गया। मंच का जायजा लिया गया और पीएम की सुरक्षा के सभी लेयर पर चर्चा की गई। पीएम के आने के बाद हेलीपैड से मंच तक आने के दौरान सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। सभा से पहले ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते से भी जांच कराने की बात कही गई है। सभा के दौरान हवाई अड्डा में सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारियों की भी लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है। हवाई अड्डा में बनाए गए गेट की चौड़ाई भी दी गई। आईजी, डीएम और एसएसपी ने अभी तक सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारी की जानकारी दी।

हवाई अड्डा के पास के मोहल्ले में सत्यापन का कार्य पूरा

पीएम की सभा के दौरान अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हवाई अड्डा के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन मोहल्लों में रहने वाले लोगों के पहचान पत्र का सत्यापन किया गया है। उनके रिश्तेदारों की भी जानकारी ली गई है। इस बीच किसी रिश्तेदार या नए शख्स के आने पर लोकल थाना में सूचना देने को कहा गया है। पीएम की सभा के दौरान हवाई अड्डा के आसपास बड़े और ऊंचे भवनों की छत पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। गौरतलब है कि सभा के दौरान कई आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *