GridArt 20230921 112836560

भागलपुर: गुरुवार को अहले सुबह पटना से बांका पहुंची स्पेशल यूनिट विजिलेंस की टीम ने शास्त्री चौक के समीप बिजली विभाग के सरकारी आवास क्वार्टर में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है।संजीव गुप्ता पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं।

IMG 20230921 WA0063

सूत्रों के मुताबिक इनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी एकसाथ अलग अलग टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर भी 1 करोड़ से अधिक जब्त होने की चर्चा है।फिलहाल जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।