भागलपुर, 29 नवंबर 2025:सैंडिस कम्पाउंड क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को SGFI अंडर-17 चयन मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिन, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने की अपील की और विजेता–उपविजेता दोनों टीमों को सम्मानित किया।
भागलपुर ने 121 रन बनाए, बांका 91 पर ढेर — 30 रन से जीत
टॉस जीतकर भागलपुर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए।
टीम की ओर से—
- आलोक कुमार — 25 नाबाद*
- आशीष कुमार — 23 नाबाद*
- आयुष — 19 रन
बांका के गेंदबाज़—
- आनंद कुमार — 3 विकेट
- रौशन — 1 विकेट
- अमृत — 1 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांका की टीम 16 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांका की ओर से आयुष ने 38 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज़ भागलपुर की मजबूत गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सके।
भागलपुर के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन—
- आशीष कुमार — 2 विकेट
- अर्सलान — 2 विकेट
- दिव्यांशु — 2 विकेट
भागलपुर ने मुकाबला 30 रन से जीत लिया।
कल अंडर-14 मैच सुबह 10 बजे से
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि कल अंडर-14 चयन प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से किया जाएगा।
भागलपुर प्रमंडल की चयनित 16 सदस्यीय टीम घोषित
मैच के बाद भागलपुर–बांका के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर प्रमंडलीय स्तर के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
ये खिलाड़ी 2 दिसंबर 2025 से भोजपुर में आयोजित होने वाली U-17 प्रमंडल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
भागलपुर जिले से चयनित खिलाड़ी
- यश राज
- आयुष मिश्रा
- आशीष कुमार
- आलोक राज (कप्तान)
- देव कुमार
- तमस जाह्नवी
- फ़र्जदुर रहमान
- मोहम्मद अर्सलान
- प्रतीक कुमार
- संजीव कुमार
- दिव्यांशु कुमार
बांका जिले से चयनित खिलाड़ी
- आयुष कुमार
- दिव्यांशु राज
- गौरव कुमार
- आनंद कुमार
- रोशन कुमार


