Screenshot 2025 06 03 15 17 33 274 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

साहिबगंज/भागलपुर।भागलपुर-साहिबगंज क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही और जल विभाग की अनदेखी के कारण हजारों लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है।

एक कर्मचारी के वेतन न मिलने से रुकी सप्लाई

संकट की सबसे चौंकाने वाली वजह सामने आई है — इलाके में जल आपूर्ति की जिम्मेदारी निभा रहे वॉटर वर्क्स कर्मचारी बादल को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते बादल ने जल आपूर्ति बंद कर दी।

इस एक कर्मचारी के जिम्मे इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों की पानी सप्लाई है। सप्लाई बंद होने से करीब 1000 परिवार यानी 10,000 लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

प्यास बुझाने को जद्दोजहद

स्थानीय निवासी मोहम्मद अमन रजा ने बताया कि लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं रेखा देवी ने कहा कि, “हम सुबह 4 बजे से पानी के लिए लाइन में लगते हैं और दूसरे मोहल्लों से पानी लाकर गुज़ारा कर रहे हैं।”

इलाके में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग

इस जल संकट को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने आगजनी की और जमकर नारेबाजी की।

इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद इफ्तिखार आलम भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “यह केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि आम जनता के साथ अन्याय है। जब एक कर्मचारी को महीनों तक वेतन नहीं दिया जाएगा तो काम कैसे चलेगा? इसका खामियाजा 10 हजार लोग भुगत रहे हैं।”

गंदे पानी से बीमार हो रहे लोग

स्थानीय चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जब कभी पानी आता भी है, तो वह बेहद गंदा और दूषित होता है। इससे बच्चों और बुज़ुर्गों में पेट संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने नगर निगम से पानी की गुणवत्ता सुधारने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों की मांगें

प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों ने कहा:

  • संबंधित कर्मचारी को तत्काल वेतन भुगतान किया जाए।
  • क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अविलंब बहाल की जाए।
  • सप्लाई वाटर की गुणवत्ता में सुधार हो।
  • लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

नगर निगम की चुप्पी

इस पूरे मामले पर अब तक नगर निगम की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। लोग इस संकट के जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।