भागलपुर: भागलपुर जिले में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस लाइन से शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करता रहा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता के बीच सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखना रहा।
फ्लैग मार्च में सिटी डीएसपी अजय चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, सीआरपीएफ के जवान, जिले के कई डीएसपी एवं इंस्पेक्टर, साथ ही बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस बल की मौजूदगी से शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नजर आई।
इस दौरान सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना और शरारती तत्वों में भय पैदा करना है, ताकि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और वहां प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंग के साथ-साथ सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
पुलिस एवं जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, हुड़दंग या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
शैलेंद्र सिंह, सिटी एसपी, भागलपुर
बाइट
विकास कुमार, सदर एसडीओ, भागलपुर


